अयोध्या
संवाददाता : अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर बन रहे राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सरकार ने प्रदेश भर में भगवा माहौल बनाने की तैयारी की है। मकर सक्रांति से 22 जनवरी तक सभी जिलों में राम कथा, रामचरित मानस और सुंदरकांड के पाठ कराए जाएंगे। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने सभी जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों को इसके निर्देश दिए हैं।मुख्य सचिव का मानना है कि अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर का निर्माण समाज व देश में जन जन तक श्रीराम के संस्कारों, आदर्शों, प्राचीन परंपराओं और नैतिक मूल्यों की स्थापना की ओर अग्रणी कदम है। श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे मंदिर से प्रदेश की जनता का बेहद लगाव है। उन्होंने 14 से 22 जनवरी तक प्रदेश के सभी राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, वाल्मीकि मंदिरों में रामकथा, रामायण पाठ, भजन कीर्तन सहित धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वाल्मीकि रामायण में दिए गए श्रीराम के आदर्श, मानव मूल्यों और सामाजिक मूल्यों का प्रचार प्रसार कर उससे जनता को जोड़ने, मंदिरों में दीपदान के कार्यक्रम भी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी नगरीय निकायों में कीर्तन का आयोजन करने, स्थानीय भजन मंडलियों को शामिल कर राम मंदिर रथ और कलश यात्रा निकालने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने सभी जिलों में वाल्मीकि मंदिर, श्रीराम मंदिर, हनुमान मंदिर और रामायण से संबंधित मंदिरों का पूरा पता, फोटो, जीपीएस लोकेशन और मंदिर प्रबंधक का नाम व संपर्क नंबर भी संस्कृति विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, सुरक्षा, दरी बिछाने, लाइट एवं साउंड भी व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए हैं।