लखनऊ। छाछी कुआं ट्रस्ट की 23 एकड़ जमीन के जाली दस्तावेज बनाकर खरीद-फरोख्त करने वाले 21 लोगों को खिलाफ सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने वजीरगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर वजीरगंज मनोज मिश्र के मुताबिक विजय बहादुर की तहरीर पर जमीन की खरीद-फरोख्त में शामिल 21 लोगों के खिलाफ अमानत में खयानत, धोखाधड़ी, जाली दस्तावेज समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
ठाकुरगंज निवासी विजय बहादुर सिंह के मुताबिक छाछी कुआं ट्रस्ट की करीब 23 एकड़ जमीन है। 1996 में महंत बाबा अयोध्या दास की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारी के लिए सर्वजीत, इंदरदास और अंजनी ने लखनऊ कोर्ट में वाद दायर किया था।
फर्जी कागजात के सहारे हेरफेर
आरोप है कि फर्जी कागजों के सहारे उत्तराधिकार हासिल करने के बाद जमीन की खरीद- फरोख्त की जाने लगी। विजय के मुताबिक आरोपितों ने करीब चार करोड़ रुपये लेकर जमीन टुकड़ों में अलग-अलग लोगों को बेच दी। इसकी शिकायत पर वजीरगंज कोतवाली ने मुकदमा नहीं दर्ज किया। फिर विजय बहादुर ने न्यायालय में अर्जी दी।
फर्जीवाड़ा करने वाले दो पर पहले केस दर्ज
वर्ष 2008 में फर्जीवाड़ा मालूम होने पर विजय बहादुर की तहरीर पर वजीरगंज कोतवाली ने दो पर मुकदमा दर्ज कराया। इन दोनों पर फर्जीवाड़ा कर जमीन बेचने का आरोप था। कोर्ट में चार्जशीट भी दायर की गई थी। लेकिन विजय बहादुर ने अलग-अलग टुकड़ों में जमीन की खरीद-फरोख्त करने वालों पर मुकदमे के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी।